
बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी बी टाइन की बेहतरीन जोड़ियों में से एक रही है। एक समय था जब इन दोनों की लव स्टोरी ने खुब सुर्खियां बटोरी थी और इन दोनों का नाम साथ में लिया जाता था। पहली ही मुलाकात में सैफ अली खान अमृता सिंह को दिल दे बैठे थे। इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने बताया था कि एक समय था जब उन्होंने मुझसे 100 रुपये मांगे थे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। आज इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते हम आपको बताएंगे। 
अमृता सिंह और सैफ अली खान की लव स्टोरी काफी दिलचस्प थी। खुद से 12 साल बड़ी अभिनेत्री को पहली ही मुलाकात में दिल दे बैठे थे सैल अली खान। अमृता, सैफ अली खान से इस कदर प्यार करने लगी कि उन्होंने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर सैफ अली खान से साल 1991 में शादी कर ली। 
हालांकि दोनों के रिश्ते में कुछ सालों बाद दरार आने लगी। शादी के 12 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। सैफ अली खान और अमृता सिंह के 2 बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। 
बता दें कि एक वक्त ऐसा आया था जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से 100 रुपये उधार लिए थे। इस बात का खुलासा सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान की थी। 
अमृता सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने सैफ अली खान को 100 रुपये उधार दिए थे, क्योंकि, उनके पास पैसे नहीं थे। 
बता दें कि सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की थी। सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी रचाई थी। (All Images: PTI)