-

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अपने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मस दिए हैं। इसके साथ ही वो कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं कई बार अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में भी बनी रही हैं। रवीना फिल्म मातृ : द मदर को लेकर एक बार खूब चर्चा में आई थीं। उन्होंने इस फिल्म में रेप सीन देकर सुर्खियां बटोरी थी। वहीं उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वो इस फिल्म की शूटिंग के बाद बहुत रोई थीं। आज हम आपको इस किस्से से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं। (Image: PTI)
-
रवीना टंडन अपनी फिल्म ‘मातृ : द मदर’ को लेकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस फिल्म में रेप सीन शूट करने के बाद वो तीन दिनों तक रोते रही थीं।
-
उन्होंने यह भी बताया था कि यह फिल्म महिलाओं पर होने वाली हिंसा पर आधारित थी। इसलिए वो खुद को इस फिल्म से अलग नहीं कर पाई थीं।
-
तब 42 साल की रवीना ने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें काफी दिलचस्प लगी थी इसलिए वो ये फिल्म करना चाहती थीं। वहीं शूटिंग के दौरान वो अपने रोल से इस कदर जुड़ गई थीं कि खुद को फिल्म से अलग नहीं कर पा रही थीं।
-
उन्होंने बताया था कि फिल्म में गैंगरेप सीन की शूटिंग के बाद वो तीन रातों तक सो नहीं पाई थीं।
-
उन्होंने बताया कि जब इस सीन को दोबारा डब करना पड़ा तो वो बहुत रोई थीं। उन्होंने बताया कि इस सीन ने मुझे बहुत परेशान कर दिया था। (All image Instagram)