-
Hate Story 2 एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों अपनी नन्ही बेटी के साथ मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने 15 अप्रैल को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है, जिसका नाम ईवा है। अब सुरवीन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना शुरू कर दियाा है। हाल ही में सुरवीन Femina Beauty Awards शो के दौरान नजर आईं, जहां पर उन्होंने रणवीर और दीपिका से मुलाकात की। इस दौरान सुरवीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान गली बॉय फिल्म देखी थी तब रणवीर ने एक भविष्यवाणी कर दी थी। सुरवीन ने बताया कि ''यह बहुत छोटा सा लम्हा था जब मैंने गली बॉय देखी थी, जिसमें मुझे रणवीर की परफॉर्मेंस काफी अच्छी लगी, तो मैंने उनकी फिल्म की तारीफ की।'' सुरवीन की इस बात पर रणवीर सिंह ने एक भविष्यवाणी कर दी कि तुम्हें फिल्म अच्छी लगी मतलब तुम्हारा आने वाला बच्चा रैपर बनेगा। इस पर सुरवीन ने कहा, होगा या होगी यह तो पता नहीं लेकिन रणवीर की इस बात से उन्होंने शो में मौजूद सभी मेहमानों का दिल जीत लिया था। (All Pics- Instagram)
-
कुछ दिन पहले ही सुरवीन ने अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ईवा का चेहरा न दिखाकर सिर्फ उसके पैरों को दिखाया था। ठीक इसी तरह से उनके पति अक्षय ठक्कर ने भी बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर की है।
बात अगर सुरवीन के प्रोफेशन की करें तो उन्होंने एकता कपूर के शो 'कहीं तो होगा' से अपना करिअर शुरू किया था। इस शो के जरिए सुरवीन को काफी फेम मिला था, जिसके बाद उन्हें 'कसौटी जिंदगी की', 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'काजल' जैसे तमाम शो में काम करने का मौका मिला। टीवी में काम करने के बाद सुरवीन ने 'हेट स्टोरी 2' से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर इसके बाद वो 'पार्च्ड' और 'उंगली' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। -
सुरवीन न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आती हैं बल्कि उन्होंने तमाम पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह नेटफिलिक्स की पॉपुलर सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' में भी नजर आई थीं।
-
अस्पताल के बाहर बेटी को गोद में लिए सुरवीन।