-

Bad days of Rajesh Khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की कार जहां से निकल जाती थी, उसकी धूल से लड़कियां अपनी मांग भरने लगती थीं। राजेश खन्ना ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी थीं, लेकिन एक समय उनका स्टारडम फीका पड़ने लगा था और उनके पास फिल्में भी नहीं हुआ करती थीं। राजेश के दुख के दिनों के साथी रहे एक निर्माता ने उनके मुफलिसी के दिन के बारे में बताया था कि राजेश खन्ना एक समय बिना कहानी सुने ही फिल्में साइन करने लगे थे। (Photo: Social Media)
-
विविध भारती' के 'आज के मेहमान' में निर्माता निर्देशक सावन कुमार ने बताया था कि राजेश खन्ना की एक साथ 9 फिल्में फ्लाप हो गई थीं और उनका ग्राफ तेजी से गिर रहा था। काम न होने से उनकी माली हालत खराब होने लगी थी। (Photo: Social Media
-
सावन कुमार ने बताया था कि एक दिन उन्होंने राजेश खन्ना को फोन किया और उनका हालचाल पूछा और तब पता चला कि उनके पास कोई फिल्म नहीं थी। (Photo: Social Media)
-
उन्होंने राजेश खन्ना से कहा कि वह 'सौतन' फिल्म बनाने जा रहे हैं तो राजेश खन्ना ने उनसे तुंरत कहा था कि 'मेरी डायरी खाली है, आ जाओ और जो चाहो डेट ले लो।'(Photo: Social Media)
-
सावन कुमार ने बताया कि यह पहला मौका था जब राजेश खन्ना ने बिना फिल्म की कहानी सुने काम करने के लिए हां कह दिया था। उन्हें काम की जरूरत थी और वह कोई भी फिल्म अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। (Photo: Social Media)
-
राजेश खन्ना के लिए ‘सौतन’ डूबते का तिनका का सहारा साबित हुई थी, क्योंकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। (Photo: Social Media)