-
priyanka chopra shares that director asked her for boob and butt job: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग का डंका बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी पीट रही हैं। बेहद कांफिडेंट नजर आने वाली प्रियंका चोपड़ा कभी अपनी बॉडी शेप को लेकर इनसिक्योर महसूस करती थीं, क्योंकि एक डायरेक्टर ने उन्हें अपनी बॉडी में बदलाव लाने की सलाह दे दी थी। इस सलाह के बाद प्रियंका को लगा था कि शायद उनका फिल्मी करियर शुरू ही नहीं हो सकेगा, हालांकि उस समय प्रियंका मिस वर्ल्ड तक बन चुकी थीं। (Photo: priyankachopra/Instagram)
-
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बुक 'अनफिनिश्ड' और हाल ही में ओप्रा विन्फ्रे को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह एक समय अपनी बॉडी शेप को लेकर बहुत इनसिक्योर फील करती थीं।(Photo: priyankachopra/Instagram)
-
उन्होंने बताया था कि उनका करियर फिजिकल अपीयरेंस बेस्ड है और एक समय एक डॉयरेक्टर ने उन्हें ब्रेस्ट और हिप्स को उभारने के लिए सर्जरी करने की सलाह दे डाली थी। (Photo: priyankachopra/Instagram)
-
मेट्रो डॉट को डॉट यूके (metro.co.uk) को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा था कि 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद वह बॉलिवुड में एक फिल्म करने वाली थीं, लेकिन डायरेक्टर के इस सलाह के बाद उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी। (Photo: priyankachopra/Instagram)
-
उन्होंने बताया डायरेक्टर ने उन्हें बॉडी 'प्रपोर्शंस' सही कराने को कहा था। इतना ही नहीं उनसे जबड़ा ठीक करवाने और बट्स पर भी कुशनिंग करवाने की सलाह दी गई थी। प्रियंका ने बताया कि उस वक्त उनके जो मैनेजर थे, वो भी इस बात पर सहमत थे।(Photo: priyankachopra/Instagram)
-
प्रियंका ने बताया कि ये चीजें उस वक्त इंडस्ट्री में नॉर्मल थीं, लेकिन उन्हें यह बात सही नहीं लगी थी। प्रियंका उस वक्त अपनी आवाज नहीं उठा सकी थीं, क्योंकि उन्होंने कई बार सुना था कि ज्यादा बवाल उन्हें नहीं करना चाहिए क्योंकि वह इंडस्ट्री में नई हैं। (Photo: priyankachopra/Instagram)
-
प्रियंका आगे बताती ने बुक में लिखा है कि वह हमेशा आगे की सोच रखने वाली लड़की रही हैं और खुद को स्मार्ट भी मानती हैं लेकिन फिर भी ये बात मुझे फील हुई थी। मैं उस समय काफी खुद को डरा महसूस करती थीं। उस वक्त उन्हें बहुत छोटा फील हुआ और इनसिक्योरिटी भी आ गई थी।(Photo: priyankachopra/Instagram)