-

Amitabh Bachchan Gujarat Tourism: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कभी कांग्रेस तो कभी सपा के साथ जुड़े रहे, लेकिन एक समय अमिताभ ने नरेंद्र मोदी के रिक्वेस्ट पर गुजरात टूरिज्म का प्रचार-प्रसार किया था। इतना ही नहीं वह गुजरात टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी बने थे। मोदी ने बताया था कि गुजरात टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए उन्होंने दिमाग लगाया और अमिताभ को इसके लिए राजी कर लिया था। खास बात ये कि अमिताभ ने इसके लिए एक पाई भी नहीं ली थी।
टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में मोदी ने बताया था कि उन्होंने गुजरात टूरिज्म को बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन से सहयोग मांगा था और अमिताभ ने उन्हें निराश भी नहीं किया। -
उन्होंने सपा सुप्रीमो पर तंज कसते हुए कहा था कि अमिताभ का यूपी से प्रेम रहा है, लेकिन मुलायम सिंह ने अमिताभ का सही इस्तेमाल नहीं किया।
-
" मुलायम ने ‘यूपी मे है दम, जुर्म यहां है कम’ का प्रचार कराया। इसलिए उनकी गाड़ी चली नहीं। "
-
उन्होंने कहा था कि, अमिताभ बच्चन का उपयोग कैसे करना चाहिए, इसके लिए समझ चाहिए।
-
नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रचार में अमिताभ गुजरात सरकार की बात नहीं करते, बल्कि वह गुजरात के कच्छ, रेगिस्तान, हैंडिक्राफ्ट और जीवनशैली की बात बताते हैं।
-
"इस थीम पर मैंने उनसे गुजरात का प्रचार कराया। मैंने उनके बगल में तस्वीर नहीं खिंचवाई और न ही उनसे अपनी पार्टी का प्रचार कराया।"
-
गुजरात की भलाई के तब अमिताभ ने मुफ्त में काम किया। अमिताभ ने खुद कहा कि वह इस कार्य के लिए एक पैसा नहीं लेंगे।