-
Moushumi Chatterjee was upset with Sunny Deol: बॉलीवुड वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी बॉलीवुड में आने से पहले टॉलीवुड यानी बंगला फिल्मों में काम करती थीं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के बल पर उन्होंने बॉलीवुड में बहुत जल्दी अपनी जगह बना ली थी। मौसमी ने धर्मेंद्र, अमिताभ, ऋषि कपूर जैसे कई नामचीन कलाकारों के साथ लीड रोल किया था। मौसमी की स्माइल उनकी यूएसपी मानी जाती थी, लेकिन एक बार सनी देओल को उनके बहुत ही भयानक गुस्से का शिकार होना पड़ा था। क्या था ये किस्सा आइए आपको बताएं। (Photo: Social Media)
-
मौसमी चटर्जी ने फिल्म घायल में सनी देओल की भाभी और राज बब्बर की पत्नी का किरदार निभा रही थीं। ये रोल धर्मेंद्र के बहुत कहने के बाद मौसमी करने को तैयार हुई थीं। (Photo: Social Media)
-
जब घायल बन रही थी तब मौसमी ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था, लेकिन घायल फिल्म के लिए वह धर्मेंद्र को मना नहीं कह पाईं। (Photo: Social Media)
-
फिल्म की शूटिंग के वक्त अधिकतर ही मौसमी टाइम पर आती थीं और सनी आकर भी फोन पर लगे रहते थे। (Photo: Social Media)
-
एक बार मौसमी सुबह नौ बजे से आकर शूट का इंतजार कर रही थीं और सनी फोन पर बात करने में लगे थे। ये सब देखकर मौसमी ने निर्देशक राजकुमार संतोषी से कहा कि वह सनी को बुलवाएं। (Photo: Social Media)
-
राजकुमार संतोषी जब सनी को नहीं बुला सके तो मौसमी खुद गुस्से में सनी के पास गईं और सनी से कहा, तुम फिल्मों में काम करने के लायक नहीं हो,बेहतर है पंजाब में जाकर खेती करो। इंडस्ट्री में मत करो धरम जी का नाम खराब। (Photo: Social Media)
-
मौसमी चटर्जी के मुंह से ये बात सुनकर सनी अवाक रह गए और बिना कुछ कहे दौड़कर सेट की तरफ भागकर आ गए। उन्होंने मौसमी से माफी मांगी और उन्हें बहुत देर तक मनाते रहे। तब जा कर शूटिंग शुरू हुई। (Photo: Social Media)
