
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ देश के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार हैं। उन्होंने टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है। मोहम्मद कैफ अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी काफी मशहूर थे। हालांकि कैफ क्रिकेट से काफी दूर हो चुके हैं। उन्होनें लंबे समय पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे थे। ऐसे में आज हम आपको उन लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। साल 2011 में मोहम्मद कैफ ने पूजा यादव नाम की लड़की से शादी रचाई थी। पूजा जर्नलिस्ट थीं और दिल्ली में ही काम करती थीं। इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। इन दोनों की मुलाकात दोस्तों के जरिए हुई थी। एक पार्टी में कैफ के दोस्त ने उन्हें पूजा से मिलवाया था। कैफ पहली मुलाकात में ही उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। पूजा से मिल कर कैफ बहुत खुश हुए थे और इसी दौरान उन दोनों की दोस्ती हो गई थी। इसके बाद कैफ और पूजा अक्सर मिलने लगे और बातों का सिलसिला बढ़ता चला गया और दोनों एक दूसरे से प्यार करने गले। इन दोनों की गाड़ी यहीं नहीं रुकी। दोनों एक दूसरे को चार साल तक डेट करते रहे। चार साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और साल 2011 में शादी कर ली। (All Images Instagram)