-
BJP Leader Mithun Chakraborty and Raj Kumar: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए काफी लंबे समय तक स्ट्रगल किया था। ज्यादातर फिल्मों में मिथुन ने खुद्दारी से भरे रोल किए है और असल जिंदगी में भी एक बार उन्होंने एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) को अपनी इस खुद्दारी का नमूना दिखाया था। राजकुमार अपने बड़बोलेपन और मुंहफट रवैये के कारण इंडस्ट्री में किसी का भी अपमान कर देते थे। एक बार एक शूटिंग के दौरान उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती पर भी तंज कस दिया था। मिथुन चक्रवर्ती उस समय स्ट्रगलर थे, लेकिन इस बात का उन्हें इतना बुरा लगा था कि उन्होंने एक दिन राजकुमार का घमंड चकनाचूर कर दिया था। कैसे? आइए बातएं। (All Photos: Social Media)
-
मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसी फिल्म में गेस्ट अपिरियंस का रोल कर रहे थे, जिसमें लीड एक्टर राजकुमार थे। साथ ही फिल्म में हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लो और स्मिता पाटिल और अमृता सिंह भी थीं। इस फिल्म में मिथुन का रोल बेहद छोटा था।
-
फिल्म में मिथुन भले ही छोटा रोल कर रहे थे, लेकिन बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका उनके लिए बड़ा था। ये फिल्म थी गलियों का बादशाह।
-
फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो राजकुमार सेट पर पहुंचे लेकिन अचानक से उन्होंने शूटिंग बीच में रोक दी। डायरेक्टर ने जब कारण पूछा तो राजकुमार ने कहा कि, रोल भले ही छोटा था, लेकिन उन्हें किसी बड़े नामचीन एक्टर को इसमें लेना चाहिए था। नए स्ट्रगल को लिए जाने से वे नाराज हो गए थे।
-
क्रू मेंबर के जरिये ये स्ट्रगलर वाली बात मिथुन को पता चली तो उन्हे बहुत बुरा लगा और वे राजकुमार से बात करने गए। मिथुन ने राजकुमार से कहा कि यदि वह यंग एक्टर का ऐसे अपमान करेंगे तो आगे जाकर कोई भी यंग जेनरेशन आपके साथ काम नहीं करेगा। राजुमार ने उन्हें तब कहा था कि तुम हमेशा स्ट्रगलर ही रहोगे।
-
तब डायरेक्टर ने एक आइडिया निकाला और फिल्म के पोस्टर से राजकुमार की बड़ी फोटो हटा कर मिथुन की लगा दी और राजकुमार की छोटी सी फोटो लगा दी। फिल्म मिथुन चक्रवर्ती के नाम पर बिक गई, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं लेकिन मिथुन के कारण बिक जरूर गई थी।
-
मिथुन चक्रवर्ती का साथ किस्मत ने दिया और राजकुमार का घमंड चकनाचूर हो गया। ये ऐसी इकलौती फिल्म का पोस्टर था जिसमें गेस्ट अपिरियंस का किरदार निभाने वाले का बड़ा चेहरा था और लीड हीरो का पीछे छोटा सा चेहरा था।