-
Mahesh Bhatt, Pooja Bhatt : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट की पहली फिल्म डैडी थी। उनके पिता निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म से लांच किया था। इस फिल्म में पूजा की सौतेली मां सोनी राजदान और अनुपम खेर भी थे। महेश भट्ट ने एक बार बताया था कि फिल्म में यदि पूजा न होती तो शायद उसकी जगह राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल होतीं। (Photo: Social Media)
-
महेश भट्ट और पूजा भट्ट ने टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में बताया था कि पूजा भट्ट पहले डैडी फिल्म करने को राजी नहीं थीं।(Photo: poojab1972/Instagram)
-
महेश भट्ट ने जब पूजा से फिल्म करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। यह सुनते ही महेश ने कहा कि अगर तुम नहीं करोगी तो मैं ट्विंकल खन्ना को ले लूंगा।(Photo: Social Media)
-
महेश बताते हैं कि ये बात सुनते ही पूजा के अंदर की जलन सामने आ गई और उसने तुरंत कहा कि वह फिल्म में काम करने को तैयार है। (Photo: poojab1972/Instagram)
-
महेश बताते हैं कि इस फिल्म में पूजा को लेने के बाद उन्हें यह संशय था कि अपने कैरेक्टर को सही प्ले कर पाएंगी या नहीं, लेकिन स्क्रीन टेस्ट में उनकी एक्टिंग देख उनके पिता दंग रह गए थे। (Photo: poojab1972/Instagram)
-
फिल्म डैडी में महेश भट्ट ने दिखाया था कि शराब की लत से कैसे एक बसा-बसाया घर बर्बाद हो जाता है। (Photo: poojab1972/Instagram)
