-
आमिर खान (Aamir Khan) का नाम बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में शुमार है। उनकी एक्टिंग के लिए दीवानगी के चलते उन्हें मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। आमिर खान अपनी गंभीरता के लिए भी बॉलीवुड में मशहूर हैं। लेकिन 90 के दशक में आमिर खान की छवि एक बेहद शरारती एक्टर की हुआ करती थी। उनकी एक शरारत के कारण तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने उन्हें हॉकी लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया था।
करियर के शुरुआती सालों में आमिर खान सेट पर खूब प्रैंक किया करते थे। कई बार इनके प्रैंक्स भारी भी पड़ गए। -
दरअसल फिल्म दिल की शूटिंग के टाइम आमिर खान ने माधुरी दीक्षित के हाथों पर थूक दिया था।
-
हुआ ये था कि माधुरी तक आमिर खान ने बात पहुंचवाई कि वह बहुत अच्छा हाथ देखते हैं। हाथ देखकर भविष्य बताते हैं।
-
लोगों की बातों में आकर माधुरी पहुंच गई आमिर के पास। उन्होंने भविष्य जानने के लिए जैसे ही अपनी हथेली आगे की आमिर खान ने उसपर थूक दिया।
-
आमिर के इस बर्ताव से माधुरी इतनी भड़कीं कि वह हॉकी स्टिक लेकर उनके पीछ दौड़ पड़ी। किसी तरह से मामला शांत हुआ।
-
इश्क फिल्म की शूटिंग के समय आमिर ने ऐसा ही कुछ जूही चावला के साथ भी किया जिस कारण वह सालों तक नाराज रही थीं।
-
हाल ही में आमिर से जब एक इंटरव्यू में इन घटनाओं के बारे में पूछा गया तो वह मस्ती के अदाज में ये कहकर टाल गए कि मैंने जिसके हाथ पे थूका वह सुपरस्टार बन गईं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karisma-kapoor-says-kiss-with-aamir-khan-in-raja-hindustani-was-gruelling-to-shoot/1385783/“>‘आसान नहीं था आमिर संग वह किसिंग सीन’, 24 साल बाद करिश्मा कपूर ने बयां किए तब के हालात
