-

Kareena Kapoor Amitabh Bachchan: करीना कपूर करीब 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने दौर के लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है। अमिताभ बच्चन के साथ भी वह फिल्म कर चुकी हैं। एक बार तो वह सेट पर ही अमिताभ बच्चन के पैर पकड़कर जोर-जोर से रोने लगी थीं। आइए जानें क्या था मामला।
-
दरअसल ये पूरा वाकया साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म पुकार की शूटिंग के टाइम का है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर भी थे।
-
एक दिन करीना अपने पिता रणधीर के साथ शूटिंग देखने सेट पर पहुंची थीं। इत्तेफाक से उस दिन अमिताभ और रणधीर के बीच फाइट सीन शूट होना था।
-
जैसे ही शूटिंग शुरू हुई अमिताभ ने रणधीर कपूर को पीटना शुरू कर दिया। ये देख वहां मौजूद नन्हीं करीना जोर-जोर से रोने लगीं। वह सीधे अमिताभ के पास पहुंच गईं और उनके पैर पकड़ लिये।
-
अमिताभ बच्चन के पैर पकड़ कर रोते हुए करीना बोलने लगीं कि प्लीज मेरे पापा को मत मारो। इस दौरान करीना के पैर में चोट भी आ गई थी। उसके बाद अमिताभ ने खुद करीना की मरहमपट्टी की थी।
-
उस वाकये से जुड़ी यह तस्वीर अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी और पूरा मामला बताया था।
-
इस घटना के करीब दो दशक बाद करीना ने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक के साथ बॉलावुड में फिल्म रेफ्यूजी से एंट्री मारी थी।
-
Photos: Social Media