-

Affair related to kareena kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान यानी बेबो हाल ही में अपने दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। सैफ अली खान की करीना दूसरी वाइफ हैं। करीना कपूर के अफेयर की खबरें एक समय शाहिद कपूर के साथ काफी चर्चा में थीं। हालांकि उनका नाम रिति रौशन के साथ भी जुड़ा था। करीना जब अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादीशुदा मर्द उनके लिए खतरनाक हैं। (Photo: Social Media)
-
करीना कपूर का फिल्मी सफर फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से शुरू हुआ था। उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थीं। हालांकि, करीना पर इस फिल्म के फ्लाप होने का बहुत असर नहीं हुआ और उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में मिलने लगी थीं। (Photo: kareenakapoorkhan/Instagram)
-
करीना कपूर की जोड़ी एक समय शाहीद कपूर के साथ खूब जमी थी। ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी इनके अफेयर की खबरें खूब आती थीं, लेकिन जब वी मेट के दौरान इनके बीच दूरियां आ गई थीं।(Photo: Social Media)
-
करीना का नाम एक बार रितिक रौशन के साथ भी जुड़ा था। तब करीना ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा था कि, विवाहित पुरुष उनके करियर के लिए हार्मफुल हैं। (Photo: Social Media)
-
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था, ''कृपया कर उन्हें शांत रहने दें। वह न तो विवाहित पुरुषों से घिरी हैं और न ही उनका किसी के साथ कोई अफेयर है। विवाहित पुरुष उनके करियर के लिए हार्मफुल हैं। हालांकि इसके बाद करीना का नाम सैफ अली खान से जुड़ गया था और बाद में उन्होंने उनसे ही शादी की।(Photo:kareenakapoorkhan/Instagram)