-
Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। उन्होंने साल 2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी रचाई औऱ दो बेटों को जन्म दिया। करीना के बड़े बेटे का नाम तैमूर है तो वहीं छोटे का नाम जेह है। (Photo: Indian Express)
-
करीना कपूर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा की। (Photo: Indian Express)
-
करीना कपूर ने बताया कि एक बार उनके बेटे डाइनिंग टेबल पर खाना खा रहे थे और बच्चों की नैनी दूसरे टेबल पर खा रही थीं। (Photo: Social Media)
-
करीना से उनके बेटे तैमूर ने पूछ लिया कि नैनी दूसरे टेबल पर क्यों खाती हैं। बकौल करीना उनका छोटा बेटा जेह भी इस तरह की बातें पूछने लगा। (Photo: kareena Kapoor fc)
-
उस दिन के बाद से करीना और सैफ ने तय किया कि अब जब भी बच्चें खाना खाएंगे और नैनी को भी खाना होगा तो वह उनके साथ एक ही टेबल पर खाएंगी। (Photo: Social Media)
-
करीना ने बताया कि उस दिन से बाद घर का ये नियम ही बन गया कि नैनी बच्चों के साथ एक ही टेबल पर खाएंगी। बकौल करीना नैनी बच्चों का सारा ध्यान रखती हैं तो उन्हें पूरा सम्मान भी मिलना चाहिए।(Photo: kareena Kapoor fc)
-
बता दें कि सैफ और करीना के दोनों बच्चों की नैनी अकसर चर्चा में रहती हैं। मीडिया में नैनी की सैलरी से लेकर उनकी क्वालिफिकेशन तक की खूब चर्चा रही है। (Photo: Social Media)
-
करीना के बच्चों का ध्यान रखने वाली नैनी का नाम सविति है। सविति ना सिर्फ घर पर दोनों बच्चों का ध्यान रखती हैं बल्कि वह हॉलीडेज पर भी उनके साथ बाहर जाती हैं। (Photo: Social Media) [Read Also: इस हॉलीवुड एक्टर संग पर्दे पर रोमांस करना चाहती हैं करीना कपूर]