-

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण के बीच की 'दुश्मनी' किसी से छिपी नहीं है। कई मौकों पर इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच का मनमुटाव पब्लिक हो चुका है। कंगना दीपिका पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। हालांकि कुछ सालों पहले तक ऐसा नहीं था। तब भी कंगना और दीपिका के रास्ते अलग थे लेकिन उनके बीच ये 'खाई' ना थी।
-
दरअसल साल 2014 में कंगना की फिल्म क्वीन रिलीज हुई थी। उसी साल दीपिका की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर भी रिलीज हुई। उस साल एक अवॉर्ड फंक्शन में कंगना रनौत की जगह दीपिका पादुकोण को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुन लिया गया। दीपिका ने अवार्ड लेते हुए स्टेज से ये कह दिया कि मैं ये अवॉर्ड क्वीन फिल्म में कंगना के अभिनय के लिए उन्हें डेडीकेट करती हूं।
-
कंगना को दीपिका की यही बात चुभ गई। जब रितिक के साथ उनके कुछ ईमेल सामने आए तो उसमें भी इसका जिक्र था।
-
कंगना ने तब रितिक को लिखा था कि दीपिका अगर अकेले में मुझसे कहती कि ये अवार्ड मैं तुम्हें देना चाहती हूं तो वो अलग होता लेकिन उन्होंने प्बलिकली ये बात बोली जो मेरी बेइज्जती है।
-
दीपिका की उस 'हरकत' से कंगना काफी नाराज हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साफ कहा था कि मैं दीपिका को अपना दोस्त नहीं मानतीं औऱ ना ही उनसे भविष्य में कभी दोस्ती करना चाहती हूं।
-
हालांकि दीपिका का कहना है कि उन्होंने कभी कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे किसी को कोई नाराजगी का कारण मिल सके। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-madhuri-dixit-get-angry-over-aamir-khan-for-his-prank/1386705/ “>..जब आमिर खान की इस हरकत पर माधुरी दीक्षित ने उन्हें हॉकी लेकर दौड़ा लिया था