-

Sunny Deol helped his father Dharmendra: बॉलीवुड में कई बार कुछ सीन के लिए एक्टर या एक्ट्रेस को अपने बॉडी डबल की जरूरत पड़ती है। बॉडी डबल ज्यादातर स्टंट या इंटिमेट सीन लिए प्रयोग किए जाते हैं। एक बार हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति और एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को एक फिल्म के सीन में अपने बेटे सनी देओल (Sunny Deol) की जरूरत पड़ गई थी। असल में ये सीन कोई स्टंट या इंटिमेट सीन नहीं था, बल्कि एक कसरत का था। इस कसरत को करने के लिए सनी देओल अपने पिता के बॉडी डबल बने थे। ये किस्सा खुद एक बार ‘धरम पाजी’ ने सुनाया था। (All Photo: aapkadharam/Instagram)
-
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 1982 में आई अपनी फिल्म 'मैं इंतकाम लूंगा' के बारे में बताया था। धर्मेंद्र को इस फिल्म का एक सीन अपने बस का नहीं लगा रहा था।
-
धर्मेंद्र को पता था कि जिस कसरत का सीन उन पर फिल्माया जाना है, वह बिलकुल नहीं कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने बॉडी डबल के रूप में अपने बेटे सनी को बुलाया था।
-
धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी के फिल्म का फोटो शेयर करते हुए बताया था कि एक हाथ से उन्हें पुशअप करना था और ये उनके लिए संभव नहीं था।
-
इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ रीना रॉय और अमृता सिंह भी थीं। जब इस फिल्म की शूटिंग हुई थी तब सनी देओल 26 साल के थे और अपने पिता धर्मेंद्र के बॉडी डबल बन गए थे।