-

Dharmendra: धर्मेंद्र अपने समय के मंझे हुए एक्टर रहे हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी हुआ करती थी। धर्मेंद्र अपनी एक्टिंग के अलावा बॉलीवुड में अपने प्रेम संबंधों के लिए भी चर्चित रहे। शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी ( Hema Malini) से शादी रचाई थी। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी संग भी धर्मेंद्र के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहा करती थीं।
-
धर्मेंद्र ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो उनका नाम तब की सुपरस्टार अभिनेत्री मीना कुमारी के साथ जुड़ा। तब मीना कुमारी पहले से शादीशुदा थीं।
-
मीना कुमारी की शादी तब के लोकप्रिय डायरेक्टर कमाल अमरोही से हुई थी। कमाल अमरोही ने पाकीजा और रजिया सुल्तान जैसी बेहद चर्चित फिल्में बनाई हैं।
-
कुछ समय बाद कमाल अमरोही और मीना कुमारी का तलाक हो गया। तलाक के बाद अकसर मीडिया में धर्मेंद्र और मीना कुमारी के अफेयर की खबरें छपती रहती थीं।
-
हालांकि कुछ समय बाद धर्मेंद्र और मीना कुमारी का ब्रेकअप हो गया। धर्मेंद्र इस रिश्ते से निकल आगे बढ़ गए। लेकिन कमाल अमरोही के दिल में हमेशा इस बात की कसक रही कि मीना कुमारी धर्मेंद्र को प्यार किया करती थीं।
-
कमाल अमरोही के निर्देशन में बनीं फिल्म रजिया सुल्तान में धर्मेंद्र भी एक्टर थे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के मुंह को काला करवा दिया गया था।
-
तब कुछ जगहों पर ऐसी खबरें चलीं कि फिल्म में मुंह काला करने की कोई ज़रूरत नहीं थी। कमाल अमरोही ने बस धर्मेंद्र की वजह से मीना को मिली तकलीफों के कारण ऐसा किया था। बॉलीवुड की तमाम किंवदंतियों में से एक ये भी है।
-
हालांकि एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने सफाई देते हुए कहा था कि कमाल ने किसी पुराने दर्द के चलते मेरा मुंह काला नहीं करवाया था। बकौल धर्मेंद्र फिल्म में उनका रोल नीग्रो का था इसलिए ऐसा किया गया था।
-
All Photos: Social media