-
Shahrukh Khan anger on Dharmendra wife Hema Malini : एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड में लाने वाली धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) ही थीं। हेमा ने अपने निर्देशन में फिल्म 'ये दिल आशना है' शाहरुख को मौका दिया था। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दिव्या भारती (Divya Bharti) भी थीं। ‘ये दिल आशना है’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं कर सकी थी, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद शाहरुख के अंदर हेमा के प्रति एक खुन्नस बैठ गई थी। इस खुन्नस को निकालने के लिए शाहरुख ने हेमा को डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की एक फिल्म से बाहर करा दिया था। क्या था ये माजरा आइए आपको बताएं। (All Photos: Social Media)
-
बॉलीवुड आजकल के मुताबिक 'ये दिल आशना है' जब रिलीज हुई तो शाहरुख को ऐसा लगा था कि हेमा ने दिव्या भारती को फिल्म में ज्यादा फोकस किया और उनके रोल को दबा दिया था।
-
इस बात का मलाल शाहरुख को बना रहा। इसी बीच शाहरुख की 'दीवाना' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' जैसी फ़िल्में हिट होने लगी थीं। रातों रात शाहरुख स्टार बन गए थे।
-
इसके बाद डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने एक फिल्म 'ज़माना दीवाना' में शाहरुख को साइन किया।
-
बॉलीवुड आजकल के मुताबिक इस फिल्म में हेमा भी थीं, लेकिन शाहरुख ने रमेश सिप्पी से हेमा को फिल्म से बाहर निकालने की जिद्द कर दी।
-
शाहरुख तब तक सुपरस्टार हो चुके थे इसलिए रमेश सिप्पी उनकी बात टाल नहीं पाएं और हेमा को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया।