-
The censor board banned Dev Anand film guide : 1965 में देव आनंद की आई फिल्म गाइड न केवल हिंदी बल्कि इंग्लिश में भी बनी थी। इस सुपरहिट फिल्म में देव आनंद के अपोजिट वहीदा रहमान थीं। फिल्म अपने जमाने में सुपरहिट हुई थी, लेकिन एक समय ऐसा था, जब सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर रोक लगा दी थी। तब देव आनंद ने उस समय की सूचना एंव प्रसारण मंत्री इंदिरा गांधी से मदद मांगी थी। (Photo: social Media)
-
बॉलीवुड के सदाबाहर एक्टर देव आनंद और वहीदा रहमान की फिल्म गाइड की स्टोरी ही नहीं गाने भी एक समय सुपरहिट हुए थे, लेकिन इस फिल्म के रिलीजिंग के वक्त एक दिक्कत सामने आ गई थी। फिल्म गाइड की चर्चा 1962 में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में देवानंद ने की थी। तब हॉलीवुड डायरेक्टर डैनी लेवेस्की और अमेरिकन राइटर पर्ल एस बक ने आरके नारायण के नॉवल 'गाइड' पर फिल्म बनाना चाहत थे।(Photo: social Media)
-
देव आनंद उनकी बात मान गए लेकिन उन्होंने उनके सामने शर्त रखी की फिल्म हिंदी में भी बनेगी और उसकी स्क्रिप्ट वो अपने हिसाब से रखेंगे।दोनों ही फिल्में बन गईं और इसका हिंदी वर्ज़न सेंसर बोर्ड के पास गया तो वहां ये एक सीन की वजह से फिल्म अटक गई।(Photo: social Media)
-
ये सीन फिल्म में वहीदा के पति का था जो गांव की एक लड़की का रेप करने की कोशिश करता है। सेंसर बोर्ड ने इसे हटाने के लिए फिल्म डायरेक्टर विजय आनंद को कहा, लेकिन वह नहीं माने क्योंकि फिल्म यहीं से टर्न ले रही थी। (Photo: social Media)
-
जब सेंसर बोर्ड नहीं माना तो देवानंद जी ने तत्कालीन सूचना एंव प्रसारण मंत्री इंदिरा गांधी से बात की और उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया। इंदिरा गांधी ने पूरी फिल्म देखने के बाद देव आनंद से कहा, ‘आप कल आइए और आपकी इस फिल्म को क्लीयरेंस मिल जाएगा।’ (Photo: social Media)
-
इस तरह इंदिरा गांधी जी के अप्रूवल के बाद 'गाइड' का रिलीज़ होने का रास्ता साफ़ हो सका था। देव आनंद और वहीदा की ये फिल्म यादगार फिल्मों में गिनी जाती है। (Photo: social Media)
