-
Deepika Padukone and Ranbir Kapoor : फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का गाना 'बलम पिचकारी' होली में बहुत पंसद किया जाता है। होली की हुड़दंग के बीच इस गाने पर थिरकते हुए आपने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) को तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इस सवा चार मिनट के गाने को शूट करने में दीपिका, रणबीर सिंह और आदित्य रॉ य कपूर को चार दिन लग गए थे? जी हां, क्योंकि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के भाई अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) उन दिनों होली खेलने के मूड में आ गए थे। (Photo: Social Media)
-
फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के ‘बलम पिचकारी’ गाने की शूटिंग चल रही थी। सेट पर होली के रंग और पानी के बीच सीन फिलमाया जाना था।(Photo: Social Media)
-
गाने के कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा ने दीपिका, रणबीर और आदित्य को उनके स्टेप बता दिए थे। रणबीर ने पूरे गाने का स्टेप महज साढ़े तीन मिनट में ही तैयार कर लिया था।(Photo: Social Media)
-
बाकि एक्टर भी डांस के लिए तैयार था, लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू होने जाती निर्देशक और रानी मुखर्जी के भाई अयान होलियाना मूड में आ जाते।(Photo: Social Media)
-
अयान फिल्म के सेट पर बार-बार रंग उड़ा देते थे। कभी किसी को रंग लगा देते थे। अयान पर ये होली का मूड केवल एक दिन नहीं बल्कि चार दिन तक चढ़ा रहा और इसके कारण सवा चार मिनट का गाना चार दिन में तैयार हुआ था।(Photo: Social Media)