-

Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव की बायोग्राफी 'गोपालगंज टू रायसीना' में उनके जीवन से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र है। इस किताब में लालू के हवाले से कई रोचक दावे भी किये गए हैं। लालू ने ऐसा ही एक खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) और सुशील मोदी (Sushil Modi) ने जय प्रकाश नारायण से उनकी झूठी शिकायत की थी।
-
लालू के मुताबिक जब वह पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष थे तब रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी और एबीवीपी के कुछ लड़के जेपी के पास पहुंचे और उनसे कहा कि लालू दारू पीता है और अवैध धन उगाही भी करता है।
-
इस शिकायत के बाद जेपी ने लालू को अपने निवास पर बुलाया और उनसे इस बाबत सफाई मांगी। लालू ने कहा कि मैं शराब नहीं पीता हूं, हां ताड़ी जरूर पीता हूं। दरअसल मैं जिस जगह से आता हूं वहां सब पीते हैं इसीलिए मुझे भी आदत पड़ गई।
-
धन उगाही को लेकर लगे आरोपों को लालू ने जेपी के सामने सिरे से खारिज कर दिया।
-
लालू के मुताबिक उनकी बातों को सुनने के बाद जेपी ने कहा कि तुम युवा हो, लोगों को तुमसे उम्मीद है। शराब और धूम्रपान सेहत के लिए ठीक नहीं हैं।
-
जेपी की बातें सुनने के बाद लालू ने उनसे वादा किया कि वह अपनी ये बुरी आदत छोड़ देगे।
-
बकौल लालू सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद और एबीवीपी के दूसरे छात्रनेता जेपी से उनकी नजदीकी देख जलते थे इसीलिए उनके खिलाफ षडयंत्र रचते रहते थे।
-
Photos: Indian Express Archives