-
Sonam Kapoor father and Boney Kapoor brother Anil kapoor and Mithun Chakraborty : बोनी कपूर (Boney Kapoor) के भाई और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पिता एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoo) के पिता सुरिंदर कपूर (Surinder Kapoo) भी प्रोड्यूसर थे, लेकिन बावजूद इसके अनिल को फिल्मों में आने से पहले बहुत संघर्ष कराना पड़ा था। अनिल कपूर हीरो बनना चाहते थे और जब पता चला कि उनके पिता ‘हम पांच’ फिल्म बना रहे हैं तो अनिल ने उस फिल्म में हीरो की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर कर दी। लेकिन सुरिंदर कपूर ने अनिल की जगह उस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को ले लिया। इस फिल्म में अनिल को काम तो नहीं मिला लेकिन उन्हें मिथुन का स्पॉटबॉय जरूर बनने का मौका मिला था। कैसे? आइए बताएं। (All Photos: Social Media)
-
अनिल कपूर फिल्मों में काम तो करना चाहते थे, लेकिन कोई भी डायरेक्टर उन्हें ब्रेक नहीं दे रहा था। उस वक्त के हिसाब से अनिल हीरो जैसे नजर नहीं आते थे।
-
ऐसे में उन्हें यकीन था कि कोई भले ही हीरो न बनाए उनके पिता उन्हें हीरो जरूर बनाएंगे। यही सोच कर वह अपने पिता के पास काम मांगने पहुंच गए।
-
उनके पिता ने हम पांच में उन्हें लेने से मना कर दिया तो अनिल गुस्सा हो गए। सुरिंदर कपूर ने अनिल से साफ कह दिया कि यदि फिल्म के निर्देशक राजी होंगे तो वह फिल्म में उन्हें सपोर्टिंग रोल दिला सकते हैं वह भी मिथुन के स्पॉटबॉय के रूप में।
-
काफी कोशिश के बाद भी जब अनिल की बात नहीं बनी तो वह मिथुन के स्पॉटबॉय बनने को तैयार हो गए और इसका फायदा उन्हें हुआ। मिथुन के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई और बाद में मिथुन ने अपनी कई फिल्मों में उन्हें काम का मौका दिलाया था।
-
अनिल कपूर ने पूरी फिल्म मिथुन के साथ स्पॉटबॉय के रूप में पूरी की थी।