-
Madhuri Dixit and Sonam Kapoor father Anil Kapoor stories: फिल्म राम-लखन और बेटा से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी। ऑनस्क्रीन दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त थी। वैसे तो माधुरी दीक्षित की जोड़ी संजय दत्त (Sanjay Dutt), आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan) के साथ ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ भी काफी जमी थी, लेकिन अनिल कपूर के साथ उनकी बॉडिंग जबरदस्त थी। अनिल कपूर और माधुरी ऑफस्क्रीन भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। अनिल कपूर ने एक बार एक टीवी शो पर बताया था कि उन्होंने माधुरी दीक्षित को लेकर एमएफ हुसैन (MF Hussain) से एक डील की थी। यह सुनकर माधुरी अवाक रह गई थीं। तो चलिए आपको बताएं कि क्या था ये किस्सा। (All Photos: Social Media)
-
द कपिल शर्मा शो में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मेहमान बन कर आए थे। शो में माधुरी दीक्षित के बड़े प्रशंसकों के बारे में बात हो रही थी।
-
कपिल शर्मा ने माधुरी से पूछा था कि एमएफ हुसैन, पंडित बिरजू महाराज जैसे दिग्गज उनके फैन रहे हैं। यह सुनकर उन्हें कैसा लगता है। तब माधुरी ने कहा था कि उन्हें उस समय समझ नहीं आता कि वह इस तारीफ पर कैसे प्रतिक्रिया दें, क्योंकि वह खुद उनकी प्रशंसक है।
-
इतना सुनते ही ही अनिल कपूर को भी एक वाक्या याद आ गया और उन्होंने बताया था कि एक बार उनकी पत्नी सुनीता ने उनसे कहा कि उनके घर में सभी बड़े पेंटर की पेंटिंग्स हैं, केवल एमएफ हुसैन की नहीं है।
-
अनिल ने बताया था कि उस समय वह हुसैन साहब की पेंटिंग नहीं खरीद सकते थे, इसलिए जब उन्हें ये पता चला कि हुसैन साहब माधुरी दीक्षित की पेटिंग बनाने के लिए उनसे मिलना चाहते हैं तो मेरे दिमाग में एक आइडिया आया।
-
अनिल कपूर ने बताया कि वह हुसैन साहब से मिले और उनसे कहा कि वह माधुरी से आपकी मुलाकात करा देंगे लेकिन इसके बदले में उन्हें अपनी एक पेंटिंग अनिल को देनी होगी।
-
अनिल ने बताया था कि यह सुनकर हुसैन साहब राजी हो गए और मुझे एक पेंटिंग भेंट कर दी। ये पेटिंग आज मेरे घर में एक बेशकीमती संपत्ति की तरह है और इसका सारा श्रेय माधुरी को जाता है। अनिल ने कहा कि, माधुरी दीक्षित को जानने का लाभ उन्होंने ऐसे उठाया था। माधुरी ये सुनकर आश्चर्यचकित रह गई थीं।