-
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को बॉलीवुड में लीक से हटकर मुद्दों पर फिल्म करने के लिए जाना जाता है। उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। 27 मई को आयुष्मान की नई फिल्म ‘अनेक’ (Anek Movie) रिलीज होने वाली है जिसमें वह बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। हाल ही में द कपिल शर्मा शो में फिल्म की प्रमोशन के दौरान आयुष्मान ने स्ट्रगल के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुना है।
-
दरअसल अनेक फिल्म में आयुष्मान अंडरकवर ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। शो में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी वास्तव में अंडरकवर होकर कोई काम किया है, इस पर आयुष्मान का जवाब मजेदार था।
-
आयुष्मान ने कहा कि जब वह नए-नए मुंबई आए थे तो उनके पास रहने की कोई जगह नहीं थी।
-
उनका एक दोस्त है जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और अस्पताल में बने हॉस्टल में ही रहता था।
-
मैंने उससे रहने के लिए मदद मांगी और फिर मैं डॉक्टर का कोट पहनकर रोजाना अस्पताल में बने हॉस्टल में आता-जाता था और वहीं रहता था।
-
जब बाहर जाना होता था तो कपड़ों के ऊपर डॉक्टर वाला कोट पहन लेता था और बाहर जाकर उतारकर बैग में रख लेता था। फिर आते वक्त उसे पहन लेता था।
-
वहां के गार्ड मुझे डॉक्टर समझते थे। कई महीनों तक मैंने ऐसा ही किया और फिर उसके बाद मुझे छोटा-मोटा काम मिलना शुरू हुआ और मैं अलग घर में रहने लगा। (All Photos: Ayushmann Khurrana Instagram)
