-

Amitabh Bachchan Coolie film accident: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेशुमार फैन हैं। एक बार बिग बी अपने फैन के ही मुरीद हो गए थे। अमिताभ अपने फैन से मिलकर इतने भावुक हो गए थे कि उसके पैर तक छू लिए थे। अमिताभ ही नहीं, उनका परिवार भी उस प्रशंसक का मुरीद हो गया था। चलिए आपको बताएं कि आखिर क्यों इतने भावुक हो गए थे बिग बी। (Photo: Social Media)
-
अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 1969 में मृणाल सेन की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म भुवन शोम में ‘वॉयस नैरेटर’ के तौर पर की थी। जबकि एक ऐक्टर के तौर पर उन्होंने ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपना डेब्यू किया था।(Photo: Social Media)
-
एंग्री यंग मैन के नाम से उन दिनों बिग बी को जाना जाता था और फिल्म जंजीर से ही लोग उनके दीवाने हो गए थे। 1983 में फिल्म कुली के सेट पर उनके साथ एक हादसा हो गया था। (Photo: Social Media)
-
फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु विश्वविद्यालय में हो रही थी। एक फाइट सीन में जब उनके को-स्टार पुनीत इस्सर (महाभारत सीरियल के दुर्योधन) ने अमिताभ को मारा तो वह एक स्टूल से जा भिड़े थे और उनके पेट में गंभीर चोट आ गई थी। (Photo: Social Media)
-
इसमें से एक फैन थे अरविंद पंड्या, जिन्होंने बिग बी के स्वस्थ होने के लिए तब वडोदरा के डांडिया बाजार से मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर तक पैदल यात्रा की थी। करीब 450 किलोमीटर का सफर उन्होंने केवल 13 दिन में पूरे किए थे।(Photo: Social Media)
-
बिग बी को तुरंत मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया था और यहां उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इस दौरान देश भर के फैन उनकी सेहत की दुआएं कर रहे थे।(Photo: Social Media)
-
जब अमिताभ ठीक होकर घर पहुंचे थे तब अरविंद भी उनसे मिलने गए थे। तब अमिताभ और उनके परिवार ने उनका स्वागत किया था और अमिताभ उनसे मिलकर इतने भावुक हुए कि उनके पैर छू लिए और गले लगाकर शुक्रिया अदा किया था। अमिताभ ने अपने सभी फैंस के लिए कहा था, यह एक ऐसा कर्ज है जिसे मैं कभी चुका नहीं पाऊंगा।(Photo: Social Media)