-
Aishwarya Rai daughter-in-law of Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan and Mani Ratnam : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पत्नी और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती की मिसाल दुनिया देती है, लेकिन एक बार ऐश्वर्या मेकअप करने के लिए अड़ गई थीं। फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘रावण’ में ऐश्वर्या उन दिनों काम कर रही थीं। मणिरत्नम जैसे निर्देशक के साथ काम करना ज्यादातर एक्टर का सपना होता है, लेकिन एक बार शूटिंग के समय ऐश्वर्या एक सीन को लेकर मणिरत्नम से भिड़ गई थीं। गुस्से में मणिरत्नम ने फिल्म की शूटिंग ही रोक दी थी। क्या था ये माजरा आइए आपको बताएं। (all Photos: Social Media)
-
निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय का सीन फिल्माया जा रहा था। मणि ने इंटरवल के बाद ऐश्वर्या के लिए कुछ खास प्लान किया था।
-
फिल्म के इंटरवल के बाद मणिरत्नम, ऐश्वर्या को बिना मेकअप के शूट करना चाहते थे। मणि ने ऐश्वर्या को बता दिया था कि फिल्म के इस हिस्से में उनका मेकअप नहीं होगा। बिना मेकअप के ही शॉट फिल्माया जाएगा।
-
शॉट की तैयारी हो चुकी थी। मणि उस वक्त हैरान रह गए जब ऐश्वर्या मेकअप के साथ सेट पर आईं। मणि ने ऐश्वर्या को कहा कि ये सीन बिना मेकअप के होना था, लेकिन ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने बहुत ही हल्का मेकअप किया है।
-
मणिरत्नम ने ऐश्वर्या से कहा कि वह मुंह धो कर आएं, तभी शूटिंग होगी। इस पर ऐश्वर्या को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि वह बिना मेकअप शूटिंग नहीं करेंगी। मणि ने भी गुस्से में कह दिया कि तब शूटिंग नहीं होगी।
-
ऐश और मणि दोनों ही झुकने के लिए तैयार नहीं थे और शूटिंग रुकी रही। बाद में क्रू मेंबर ने मणिरत्मन को समझाया कि वह ऐश का मेकअप के साथ ही शूट कर लें। आखिर मणिरत्नम को ऐश्वर्या के कम मेकअप के साथ ही शूटिंग करना पड़ी थी।