-
Avika Gor: मशहूर टीवी शो बालिका वधू में छोटी आनंदी का किरदार निभाने वालीं अविका गौर अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। अविका गौर साउथ फिल्मों में काफी ज्यादा एक्टिव हैं। दक्षिण भारत की कई सुपरहिट फिल्मों में अविका अपनी कलाकारी का हुनर दिखा चुकी हैं। अविका की लाइफ में एक वक्त ऐसा आया जब उनका नाम उनसे 18 साल बड़े एक्टर के साथ जुड़ने लगा।
-
बालिका वधू के बाद अविका गौर को साल 2011 में 'ससुराल सिमर का' में काम करने का मौका मिला। इस शो में उन्होंने रोली का किरदार निभाया, जिसे काफी पसंद किया गया।
-
ससुराल सिमर का में अविका ने 14 साल की उम्र में एक शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था, जिसमें उनके हसबैंड मनीष रायसिंघानी बने थे।
-
जब अविका 16 साल की हुईं तो 34 साल के मनीष के साथ उनके डेटिंग की खबरें आने लगीं। एक इंटरव्यू में अविका ने कहा था कि मैं और मनीष अच्छे दोस्त हैं और हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं।
-
अविका ने कहा था कि हम दोनों का नाम जोड़ते हुए लोग ये दावा भी करने लगे कि हमारे दो बच्चे हैं जिन्हें हमने सबसे छिपाकर रखा है। बकौल अविका इस तरह की खबरों से वह मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार रहने लगी थी।
-
इस तरह की चर्चाओं से परेशान होकर मनीष और अविका ने एक दूसरे से दूरी बनाना उचित समझा। दोनों ने ऐसा किया भी। अब दोनों के अफेयर की चर्चाएं कम होने लगी हैं।
