-

आप भले ही कई सालों से वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हो, लेकिन इस ऐप के कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। वॉट्सऐप के अलग अलग अपेडट वर्जन आने की वजह से आप कई फीचर्स नहीं जान पाते हैं। इसलिए आज हम आपको वॉट्सऐप के कुछ ऐसे फीचर्स बता रहे हैं, जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है।
-
Whatsapp Tricks in Hindi: कैसे पढ़ें डिलीट हुए मैसेज- वॉट्सऐप हर रोज आपके मैसेज का बैक-अप बनाता है। जब आपके मैसेज डिलीट हो जाए, तो आप ऐप को डिलीट कर वापस इंस्टॉल कर लें। उसके बाद आपको रिस्टोर के लिए पूछा जाएगा, जिससे सारे मैसेज वापस हासिल कर लें।
-
Whatsapp Tricks in Hindi: टेक्स्ट चेंज करें- वॉट्सऐप पर जब आप मैसेज भेजते हैं, तो आप एक ही फॉन्ट में इसे भेज पाते हैं, लेकिन अब आप इसे फॉरमेट भी कर सकते हैं। इसके लिए पहले मैजेस लिखें और उसके बाद जिस शब्द को फॉरमेट करना है, उसे प्रेस करके रखें। उसके बाद आपको बोल्ड, इटेलिक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिससे आप इसे चेंज कर सकते हैं।
-
Whatsapp Tricks in Hindi: ऐसे चलाएं एक से ज्यादा वॉट्सऐप- इसके लिए आपको पेरेलल स्पेस नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी और उसके बाद आप उसमें एक अलग वॉट्सऐप रख सकते हैं, जिसे आप दूसरे नंबर से चलाएं और इससे चैट की प्राइवेसी भी बनी रहेगी।
-
चीन के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने व्हॉट्सऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
-
Whatsapp Tricks in Hindi: वॉट्सऐप में एडिट करें इमेज- अब आप बेसिक एडिटिंग वॉट्सऐप से ही कर सकते हैं। इसके लिए पहले किसी को भेजने के लिए इमेज सलेक्ट करें और उसके बाद उसमें एडटिंग कर दें। इस एडिटिंग में आप इमोजी लगा सकते हैं, टेक्स्ट लगा सकते हैं या क्रॉप भी कर सकते हैं।
-
Whatsapp Tricks in Hindi: कब पढ़ा गया मैसेज- पहले आप ब्लू टिक से ये जान लेते थे, आपका मैसेज पढ लिया गया है, लेकिन अब आप ये भी पता लगा सकते हैं, ये मैसेज कब पढ़ा गया। इसके लिए भेजे हुए मैसेज को टैप करके रखें और इंफो में जाकर देख लें, वहां पूरी जानकारी लिखी होगी।