-
सोचिए, अगर अचानक धरती अपनी धुरी पर घूमना बंद कर दे, तो क्या होगा? यह सवाल हर किसी के मन में कभी न कभी आया होगा। हाल ही में मशहूर अमेरिकी एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डि ग्रास टायसन (Neil deGrasse Tyson) ने इस सवाल का जवाब दिया और इसे इंसानियत के लिए ‘विनाशकारी’ (Disastrous) बताया। (Photo Source: Unsplash)
-
टायसन के अनुसार, “धरती पर मौजूद हर वस्तु उसकी रोटेशन यानी घूर्णन की वजह से पूर्व की ओर तेजी से चल रही है। अगर धरती अचानक घूमना बंद कर जाए तो सभी लोग जो धरती की सतह पर हैं, वे धरती की घूमने की गति की वजह से धरती की सतह के साथ नहीं रुक पाएंगे।” (Photo Source: Unsplash)
-
वीडियो में टायसन बताते हैं कि न्यूयॉर्क जैसे शहर की अक्षांशीय स्थिति (लाटीट्यूडिनल पोजीशन) के हिसाब से वहां के लोग धरती के घूमने की वजह से पहले से ही लगभग 800 मील प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्व दिशा में गति कर रहे हैं। अगर यह घूमना अचानक रुक जाए, तो पूरी मानव सभ्यता एक पल में खत्म हो सकती है। (Photo Source: Unsplash)
-
उन्होंने आगे कहा, “अचानक रुकने का मतलब होगा कि लोग धरती की सतह से इतनी तेजी से फेंक दिए जाएंगे। इसका परिणाम यह होगा कि लोग खिड़कियों से बाहर उड़ जाएंगे, और इस घटना में बड़ी संख्या में जान-माल का नुकसान होगा।” (Photo Source: Unsplash)
-
टायसन के मुताबिक, धरती के एक सेकंड रुकने का नतीजा यह होगा कि लोग इमारतों, खिड़कियों और जमीन से टकराकर तुरंत मौत के शिकार हो जाएंगे। गाड़ियां, पेड़, समुद्र की लहरें – सबकुछ बेकाबू होकर धरती पर तबाही मचा देंगे। (Photo Source: Unsplash)
-
टायसन का कहना है कि ऐसा होने पर धरती के सभी लोग और जीव-जंतु गंभीर चोट या मौत का शिकार हो सकते हैं। यह महज ‘एक बुरा दिन’ नहीं, बल्कि पूरी मानवता और जीवन के लिए घातक साबित होगा। (Photo Source: Unsplash)
-
पृथ्वी की गति और उसका महत्व
धरती हर 24 घंटे में अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करती है। इसी वजह से दिन और रात बनते हैं। अगर अचानक यह रुक जाए, तो न सिर्फ लोग उड़कर गिरेंगे, बल्कि मौसम और जलवायु भी पूरी तरह बदल जाएगी। (Photo Source: Unsplash) -
महासागरों का पानी अपनी जगह से हटकर जमीन पर बाढ़ की तरह फैल जाएगा। वायुमंडल की गति से भयंकर तूफान उठेंगे। सूर्य और चंद्रमा की स्थिति का असर अलग तरह से दिखेगा। (Photo Source: Unsplash)
-
पृथ्वी का एक हिस्सा लगातार सूरज की ओर रहेगा और अत्यधिक गर्म होगा, जबकि दूसरा हिस्सा हमेशा अंधकार में रहेगा, जहां तापमान बहुत कम हो जाएगा। अचानक रुकने से पृथ्वी की सतह में तनाव उत्पन्न होगा, जिससे भूकंप आएंगे। (Photo Source: Unsplash)
-
नील डिग्रास टायसन कौन हैं?
नील डिग्रास टायसन अमेरिका के जाने-माने एस्ट्रोनॉमर, लेखक और साइंस कम्युनिकेटर हैं। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। -
वे न्यूयॉर्क स्थित हेडन प्लानेटेरियम (Hayden Planetarium) के डायरेक्टर हैं और विज्ञान को आम जनता तक सरल भाषा में पहुंचाने के लिए प्रसिद्ध हैं। वे टीवी शो Cosmos: A Spacetime Odyssey और StarTalk जैसे कार्यक्रमों के जरिये विज्ञान को लोकप्रिय बनाते रहे हैं। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: बुढ़ापे से लौटकर फिर बन जाती है जवान, धरती का सबसे अनोखा जीव, जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान)
