-
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा जीवन राजनीति को समर्पित रहा। उनके प्रशंसक मानते थे कि अटलजी की राजनीति देश को बांटने वाली नहीं बल्कि जोड़ने वाली थी। उनकी याद में आयोजित प्रार्थना सभा में विपक्षी पार्टियों ने भी वाजपेयी की तारीफों के पुल बांधे। जम्मू-कश्मीर की पूर्व चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती ने अटल जी को कश्मीर के लिए मसीहा करार दिया। उन्होंने कहा कि वही एकलौते ऐसे नेता थे जो कश्मीर के लोगों पर भरोसा किया करते थे। अटल जी के चाहने वाले राजनीति, क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक में हैं। लता मंगेशकर ने बताया कि अटल जी उनके लिए पिता तुल्य थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिनका अटल जी बेहद खास रिश्ता था। यहां हम बात कर रहे हैं ईशा गुप्ता का बारे में। (All Photos- Esha Gupta Instagram)
ईशा गुप्ता का कहना है कि अटल जी उनके कजिन नाना लगते थे। ईशा के घरवाले भी अटल जी की प्रार्थना सभा में पहुंचे थे। ईशा ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनका पूरा बचपन अटल के इर्द-गिर्द बीता। ईशा ने बताया कि उनके नाना और अटल जी कानपुर यूनिवर्सिटी में साथ-साथ थे। वह अक्सर उनसे मिला करती थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, 'स्वर्ग को अब नया प्रधानमंत्री मिल गया है। आपकी आत्मा को शांति मिले। आप इस देश के बेस्ट प्रधानमंत्री थे।' -
उन्होंने अटल जी की कई कविताओं के साथ उनकी तस्वीरें भी अपने सोशल एकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी ने अपनी कविताओं से पूरे हिंदुस्तान का दिल जाता और बहुत कुछ दिया।