-
Mamata Banerjee Babul Supriyo: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bangal Chunav) हो रहे हैं। बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) में सीधी टक्कर बताई जा रही हैं। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी विधानसभा का टिकट दिया है। वह टालीगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बाबुल अकसर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि ये बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि जब बाबुल सुप्रियो ने दूसरी बार शादी (Babul Supriyo Second Wife) की थी तब ममता बनर्जी की तरफ से उन्हें खास तोहफा मिला था।
-
बाबुल सुप्रियो ने पहली शादी रिया से 1995 में की थी। रिया से उनकी एक बेटी हैं जिनका नाम शर्मीली है। शादी के 11 साल बाद साल 2006 में बाबुल और रिया का तलाक हो गया।
-
पहली पत्नी से तलाक के 10 साल बाद बाबुल सुप्रियो ने दूसरी शादी रचाई। उनकी दूसरी पत्नी का नाम है रचना शर्मा।
-
रचना शर्मा जेट एय़रवेज में एयरहोस्टेस थीं। एक फ्लाइट के दौरान ही बाबुल की उनसे मुलाकात हुई थी। बीच आसमान में दोनों को प्यार हुआ तो 2 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
-
बाबुल सुप्रियो रचना के साथ शादी सादे समारोह में करना चाहते थे। उन्होंने दिल्ली स्थित बंगाल भवन में 14 कमरों की बुकिंग के लिए दरख्वास्त भेजी। हालांकि बंगाल भवन की तरफ से कह दिया गया कि एक सांसद को 14 कमरे नहीं मिल सकते।
-
बाबुल ने तब ममता बनर्जी से संपर्क किया और उनसे कहा कि वह कमरे दिलाने में उनकी मदद करें। बाबुल ने कहा कि वह सारे कमरों का जो भी खर्च आएगा उसे देने के लिए भी तैयार हैं।
ममता बनर्जी ने उनसे कहा कि आपको जितने कमरे चाहिए मिल जाएंगे। आपको उसके लिए किसी तरह का खर्चा करने की भी जरूरत नहीं है। ममता ने बाबुल सुप्रियो से कहा कि कमरों का सारा खर्च वह खुद उठाएंगी। उन्होंने बाबुल सुप्रियो से कहा कि इसे उनकी तरफ से शादी का तोहफा समझ लें। -
इस तरह से ममता बनर्जी के उस खास तोहफे की बदौलत बाबुल सुप्रियो की शादी बंगाल भवन में संपन्न हो पाई।
-
Photos: PTI And Social Media
