-
Babul Supriyo BJP: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) हो रहे हैं। चुनाव के साथ ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समेत बंगाल के कई नेताओं के पुराने किस्से फिर से चर्चा में आ गए हैं। ऐसा ही एक किस्सा विधानसभा का चुनाव (Bangal Chunav) लड़ रहे बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो का जब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने उनसे गाना सुनने की इच्छा जताई थी।
-
दरअसल पूरा मामला साल 2014 का है। तब बाबुल सुप्रियो पहली बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे थे।
-
तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई लोकसभा के सदस्यों के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया था।
-
उस भोज में सांसद बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे।बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने बाबुल की मुलाकात प्रणब मुखर्जी से कराई।
-
राष्ट्रपति ने बाबुल से कहा कि वह कभी फुर्सत में उनसे रवींद्र संगीत सुनना चाहते हैं। बाबुल ने भी उनका आग्रह स्वीकार किया औऱ कहा कि आप जब चाहे तब वह हाजिर हो जाएंगे।
-
प्रणब मुखर्जी ने बाबुल सुप्रियो से यह भी जानना चाहा कि राजनीतिक जीवन शुरू होने के बाद संगीत से जुड़ाव बना रहेगा या नहीं। उन्होंने बाबुल से पूछ लिया कि अब नेता बन गए हो..गाना बंद तो नहीं कर दोगे।
-
तब बाबुल सुप्रियो ने राष्ट्रपति को बताया था कि आम लोगों की सेवा के साथ ही उनका गीतों का सफर भी बदस्तूर जारी रहेगा।
-
बाबुल लंबे समय तक प्रणब मुखर्जी द्वारा रवींद्र संगीत सुनाने के निमंत्रण का इंतजार करते रहे लेकिन वह मौका कभी आ नहीं पाया।
-
साल 2020 में प्रणब मुखर्जी के निधन पर बाबुल सुप्रियो ने उन्हें संगीत के जरिए श्रद्धांजलि पेश की थी। (Photos: PTI and Social media)