-
MIthun Chakraborty BJP: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bengal Chunav) हो रहे हैं। कई फिल्मी हस्तियों ने भी इस बार राजनीतिक दलों का दामन थामा है। बीजेपी और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC) ने तमाम सेलेब्स को टिकट भी दिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन जो कि बीजेपी में शामिल हुए थे उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ना कहने की उनकी हिम्मत नहीं है।
-
हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी न्यूज चैनल आज तक को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर कई बातें सामने रखीं।
-
इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या आप ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे? मिथुन ने बताया कि वह इस विधानसभा चुनाव में कहीं से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और ना ही लड़ेंगे।
-
इस जवाब पर उनसे पूछ लिया गया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे चुनाव लड़ने को कहेंगे तो भी नहीं लड़ेंगे क्या?
-
ये सवाल सुन मिथुन ने हाथ जोड़ लिये और हाथ जोड़ते हुए साफ-साफ कहा कि मेरे अंदर नरेंद्र मोदी को ना कहने की हिम्मत नहीं है।
-
मिथुन ने आगे कहा कि हालांकि वो ऐसा कहेंगे नहीं लेकिन अगर कहते हैं तो चुनाव लड़ना ही पड़ेगा।
-
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल विधानसभा चुनावों से ऐन पहले बीजेपी का दामन थामा है। उन्होंने बीजेपी में आने की वजह पीएम नरेंद्र मोदी को बताया था।
-
Photos: PTI and Social media