-
West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राजनीतिक दलों में जुंबानी जंग भी अपने शबाब पर है। इस बार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के टीएमसी(TMC) की सीधी टक्कर बीजेपी (BJP) से बताई जा रही है। चुनावी माहौल में नेताओं के कई पुराने भाषण और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर से चर्चा में है जिसमें बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) दिव्यांगों के किसी कार्यक्रम में एक शख्स को टांग तोड़ने की धमकी दे रहे हैं।
-
दरअसल पूरा मामला साल 2018 का है। तब बाबुल सुप्रियो अपने निर्वाचन क्षेत्र आसनसोल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
-
यह कार्यक्रम दिव्यांगों के लिए आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बाबुल सुप्रियो घनश्याम नाम के शख्स को इस क्षेत्र में पिछले चार वर्षों से मेहनत करने के लिए मंच से अभिवादन किया।
-
अभिवादन के दौरान ही सुप्रियो मंच से ही किसी व्यक्ति की तरफ इशारा कर पूछते हैं कि क्या हुआ भाई साहब आपको कोई तकलीफ है? इसके बाद सुप्रियो उन्हें धमकी देते हुए कहते हैं कि मैं आपकी एक टांग तोड़ सकता हूं, आप यहां साइड में आकर खड़े हो जाइए।
-
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो यहीं नहीं रुके। उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहा कि अगर अगली बार ये यहां से हिलते हैं तो आप इनका एक पैर खोल लेना, मैं इन्हें एक-एक लाठी दे दूंगा।
-
बाबुल सुप्रियो का यह वीडियो जब वायरल हुआ था तब उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। लोगों ने उनसे माफी मांगने की बात कही थी।
-
तब लोगों ने कहा कि यही होता है जब डांसर, कॉमेडियन और स्ट्रीट सिंगर नेता बनते हैं। कुछ ने तो ये बी लिखा कि हमेशा साइकिल चलाई और अचानक मर्सिडीज मिल जाए तो यही होता है, घी हजम नहीं होता।
-
Photos: Social media