-
West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का बल लगाए हुए हैं। हालांकि इस बार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) में सीधी टक्कर बताई जा रही है। दोनों ही पार्टियों ने खूब फिल्मी सितारों को मैदान में उतारा है। इन्हीं सबके बीच बीजेपी ने दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछे का काम करने वालीं महिला कलिता मांझी (Kalita Manjhi) को भी टिकट दिया है जो चर्चा में बनी हुई हैं। आइए जानें कौन हैं कलिता मांझी:
-
कलिता मांझी को बीजेपी ने पूर्वी वर्धमान के आउसग्राम विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।
-
कलिता मांझी घरेलू नौकरानी का काम करती हैं तो वहीं कलिता मांझी के पति सुब्रतो माझी प्लंबर हैं।
-
कलिता बमुश्किल 2500 रुपए महीना कमाती हैं। चुनाव लड़ने के लिए कलिता ने डेढ़ महीने की छुट्टी ली है।
-
कलिता को यकीन ही नहीं हुआ जब उन्हें पता चला कि बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है। वो कहती हैं कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की कद्र है, तभी तो वो उम्मीदवार है।
-
कलिता मांझी घरेलू नौकरानी का काम करने के साथ ही समाज सेवा भी करती हैं। झुग्गी मे रहते हुए कलिता अपने जैसे लोगों के लिए काम करना चाहती हैं। (All Photos: Social media)
