-
West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bangal Chunav 2021) हो रहे हैं। इस बार सीधी टक्कर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) के बीच बताई जा रही है। दोनों ही दल पूरे जोर-शोर से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इन दलों के साथ फिल्मी हस्तियां भी जुड़ी हैं। ममता बनर्जी ने एक्ट्रेस सयंतिका बनर्जी (Sayantika Banerjee) को बांकुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। आइए जानें कौन हैं सयंतिका बनर्जी:
-
सयंतिका बनर्जी मशहूर बंगाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई सुपरहिट और पॉपुलर फिल्मों में काम किया है।
-
सयंतिका बनर्जी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब चर्चित हैं। जानकार उन्हें फिटनेस फ्रीक कहते हैं।
-
संयतिका रोजाना घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। वह अपनी डाइट का भी खूब ख्याल रखती हैं।
-
सयंतिका कहती हैं कि फिटनेस के प्रति दीवानगी उन्हें विरासत में मिली है। वह अपने पिता को अपना फिटनेस आदर्श मानती हैं।
-
सयंतिका बंगाली सुपरस्टार जॉय मुखर्जी संग रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि कुछ समय बाद सयंतिका ने जॉय से किनारा कर लिया था। ब्रेकअप के बाद सयंतिका ने जय को सलाखों के पीछे भी पहुंचवाया था।
-
दरअसल साल 2018 में सयंतिका ने आरोप लगाया था कि जिम से लौटते वक्त जॉय मुखर्जी ने उनकी गाड़ी रोक उनसे औऱ उनके सेक्रेटरी संग मारपीट की थी। सयंतिका की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने जॉय मुखर्जी को गिरफ्तार किया था।
-
फिल्मों के साथ ही सयंतिका अब राजनीति में उतर चुकी हैं। वह टीएमसी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं।
-
2 मई को पता चलेगा कि सयंतिका ममता बनर्जी के भरोसे पर खरी उतरती हैं या नहीं।
-
Photos: Sayantika Banerjee Instagram