-
West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bengal Chunav) हो रहे हैं। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में सीधी टक्कर बताई जा रही हैे। दोनों ही पार्टियों में इस बार कई चर्चित चेहरों की एंट्री हुई है। मशहूर बंगाली एक्ट्रेस कौशानी मुखर्जी (Koushani Mukherjee) को टीएमसी ने कृष्णानगर विधानसभा से टिकट दिया है तो वहीं उनके एक्टर बॉयफ्रेंड बॉनी सेनगुप्ता (Bonny Sengupta) ने बीजेपी जॉइन की है। आइए जानें कौन हैं कौशानी मुखर्जी:
-
कौशानी मुखर्जी ने कई सुपरहिट बंगाली फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए हैं। उन्हें कई अवार्ड्स से भी नवाजा गया है।
-
फिल्मों में आने से पहले कौशानी एक मिडिल क्लास से संबंध रखती थीं। उनके पिता सरकारी नौकरी करते थे तो मां हाउस वाइफ थीं।
-
कोलकाता से ही स्कूलिंग और ग्रैजुएशन करने के बाद कौशानी अपने पिता की ही तरह सरकारी नौकरी में जाना चाहती थीं। वह इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहती थीं।
-
हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह बन गईं एक्ट्रेस। कौशानी कई टीवी सीरियल्स औऱ ऐड फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं।
-
साल 2021 में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कौशानी ने ममता बनर्जी की टीएमसी जॉइन कर ली। ममता बनर्जी ने भी उनपर भरोसा जताते हुए विधानसभा का टिकट दिया है।
-
कौशानी मुखर्जी लंबे समय से एक्टर बॉनी सेनगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। फिलाहल बॉनी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
-
Photos: Koushani Mukherjee Instagram