-
Bangal Chunav: पश्चिम बंगाल में विधानसभा (West Bengal Elections) चुनाव हो रहे हैं। कई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐला भी हो चुका है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) दोनों ही दलों ने कई फिल्मी हस्तियों को टिकट दिये हैं। इनमें से कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जो अभी तक कुंवारी हैं। आइए डालें ऐसे ही चंद चर्चित नामों पर एक नजर:
-
पायल सरकार को बीजेपी ने बेहाला ईस्ट से प्रत्याशी बनाया है।
-
कौशानी मुखर्जी को टीएमसी ने कृष्णानगर उत्तर से विधानसभा का टिकट दिया है।
-
सायोनी घोष TMC के चिकट पर आसनसोल साउथ से चुनाव लड़ रही हैं।
-
सयंतिका बनर्जी को बांकुरा से ममता बनर्जी ने टिकट दिया है।
-
श्यामपुर सीट से तनुश्री चटर्जी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
-
ममता बनर्जी भी आज तक कुंवारी हैं। वह नंदीग्राम से चुनाव लसड़ रही हैं।