-

WBCHSE 12th Result 2017: परीक्षाओं का दौर खत्म होने के बाद अब रिजल्ट घोषित होने का सीजन शुरू हो गया है। कई राज्य बोर्ड की ओर से परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सैकंडरी एजुकेशन भी 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है।
-
WBCHSE 12th Result 2017: बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल 12वीं परीक्षा के नतीजे आज (16 मई) को जारी किए जा सकते हैं और यह नतीजे सुबह 11 बजे तक घोषित हो सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
WBCHSE 12th Result 2017: बता दें कि परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ अन्य वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होंगे, जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में दिक्कत भी हो सकती है। -
WBCHSE 12th Result 2017: रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हर साल 7 लाख के करीब उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। इस बार भी लाखों उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जो कि आज खत्म हो सकता है।
-
WBCHSE 12th Result 2017: बता दें कि साल 2016 में 779453 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था और 679453 उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए थे और उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 83.65 फीसदी रहा था और स्वागतम ने 99 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।
-
WBCHSE 12th Result 2017: कैसे देखें रिजल्ट- परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद अपने नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रोल नंबर या जन्म तारीख आदि डालकर अपना रिजल्ट देख लें।