
Madhyamik Pariksha Result 2017 WBBSE: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) भी माध्यमिक परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। Madhyamik Pariksha Result 2017 WBBSE: बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की थी कि बोर्ड की ओर से 27 मई को रेग्युलर और एक्सटर्नल माध्यमिक परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। Madhyamik Pariksha Result 2017 WBBSE: साथ ही बोर्ड ने नोटिफिकेशन में बताया था कि परीक्षा के रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष प्रेस कॉन्फेंस के जरिए जारी करेंगे। साथ ही बोर्ड ने कहा था कि बोर्ड से संबंधित स्कूलों को 27 मई 2017 को परीक्षार्थियों को मार्कशीट लेनी होगी। -
Madhyamik Pariksha Result 2017 WBBSE: इस परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.wbbse.org के साथ http://www.wbresults.nic.in और http://www.indiaresults.com पर भी देखे जा सकते हैं।
-
Madhyamik Pariksha Result 2017 WBBSE: वहीं उम्मीदवार एमएसएस के जरिए भी परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को WB10<Space>रोल नंबर लिखकर 54242, 5676750,58888, 56263 पर भेजना होगा।
-
Madhyamik Pariksha Result 2017 WBBSE: कैसे देखें रिजल्ट- वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए पिछली स्लाइ़ड में दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें। उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।