-

WBBPE TET Exam: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमेरी एजुकेशन टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2014 के उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज वेरिफिकेशन, इंटरव्यू और एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन करवाने जा रहा है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 19 से 28 अक्टूबर के बीच दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। वेरिफिकेशन के लिए स्थान और समय की जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।
-
WBBPE TET Exam: परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को एसएमएस और ई-मेल से भी जानकारी दे दी जाएगी। इससे पहले बोर्ड ने टीईटी में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें 42 हजार 949 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
-
WBBPE TET Exam: बोर्ड ने पश्चिम बंगाल के जिलों के अनुसार और विषय के अनुसार पदों की सूची जारी की थी। उसमें हर जिले के अनुसार मांगे गए पदों के बारे में बताया गया था। इसमें मालदा जिले में सबसे ज्यादा भर्ती थी जहां 4951 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
-
WBBPE TET Exam: ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए टाइम और वेन्यू की जानकारी दी जाएगी। पिछले साल 11 अक्टूबर को हुई इस परीक्षा में करीब 20 लाख लोगों ने भाग लिया था जो कि 30 हजार प्राइमेरी टीचरों की भर्ती के लिए आयोजित करवाई गई थी।
-
WBBPE TET Exam: बोर्ड ने कोर्ट के आदेश के बाद 14 सितंबर 2016 को इस परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे, क्योंकि इससे पहले कई आरोपों की वजह से रोक लगा रखी थी। हालांकि कोर्ट ने बाद में रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए थे।
-
WBBPE TET Exam: दस्तावेजों के वेरिफिकेशन में उम्मीदवारों को टीईटी की मार्कशीट, 10-12वीं की मार्कशीट और कई शिक्षा से संबंधित सभी दस्तावेज और निजी प्रमाण पत्र ले जाने होंगे। वेरिफिकेशन के बाद ही उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।