-
केरल के वायनाड में इस वक्त हर तरफ चीख-पुकार और मातम छाया हुआ है। भीषण बारिश के बीच हुई लैंडस्लाइड वायनाड में तबाही मचा दी है। कई घर और जिंदगियां मलबे में दब गई हैं। इस भूस्खलन में अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल हैं। कई अब भी फंसे हुए हैं। (@Banasura Sagar Dam/FB)
-
ये वही वायनाड है जो घूमने के लिहाज से भारत के मशहूर टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। वायनाड की खूबसूरत वादियां, झरने, झील और जंगल के साथ ही कई ऐसी जगहें हैं जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को मोह लेगी। (Photo Source: wayanadtourism/Website)
-
हरे-भरे जंगलों से घिरा मीनमुट्टी वॉटरफॉल 1000 फीट की ऊंचाई से गिरता है। यहां जाने के लिए वायनाड से करीब 2 किमी ट्रैक कर घने जंगलों के बीच से होकर जाना होता है। यहां बारिश के मौसम में आने से बचने की सलाह दी जाती है। (Photo Source: wayanadtourism/Website)
-
जिन्हें हिल स्टेशन पर जाना पसंद है वो वायनाड के चेम्बरा पीक घूमने जा सकते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को मोह लेगी। वायनाडा का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन चेम्बरा पीक है जहां से वायनाड, नीलगिरि, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों का शानदार दृश्य देख सकते हैं। कहा जाता है कि यहां की झीलें कभी सूखती नहीं हैं। (Photo Source: wayanadtourism/Website)
-
जिन्हें जानवरों से प्यार है वो वायनाड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जा सकते हैं। इसे मुथांगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है जो। यहां बाघ, हाथी, लंगूर, भारतीय बाइसन, तेंदुआ, जंगली बिल्लियां, जंगली कुत्ते, हिरण और कई अन्य जंगली जानवर देखने को मिल सकते हैं। यहां हाथी की सवारी और जीप सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं। (Photo Source: wayanadtourism/Website)
-
अंबुकुथी पहाड़ियों पर स्थित एडक्कल गुफाओं को वायनाड के मशहूर टूरिस्ट प्लेसेस में से एक माना जाता है। यहां दुनियाभर से हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। गुफा के अंदर अलग-अलग शैलियों में चित्रित मनुष्य और पशु की आकृतियां बनाई गई हैं। (Photo Source: wayanadtourism/Website)
-
ये भारत का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध और पूरे एशिया में दूसरा सबसे बड़ा बांध है। प्रकृति प्रेमियों के लिए बाणासुर सागर बांध किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसके आस पास की हरियाली, झरने और पहाड़ियां आपके मन को मोह लेंगी। यहां पर बोटिंग, घुड़सवारी, ऊंट सवारी और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। (@Banasura Sagar Dam/FB)
-
वायनाड में कई सुंदर वॉटरफॉल हैं जिसमें से एक सोचीपारा वॉटरफॉल भी है। ये वायनाड शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते बनती है। यहां ट्रैकिंग और हाइकिंग भी कर सकते हैं। (Soochipara Waterfalls, Wayanad/FB)
-
वायनाड के लक्कीडी व्यू पॉइंट भी हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। यहां से धुंध भरे पहाड़ों का शानदार नजारा देखने को मिलता है। इसे वायनाड का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। (Lakkidi View Point/FB)
-
वायनाड में नीलिमाला न्यू पॉइंट ट्रेकिंग के लिए काफी मशहूर है। यहां छोटी के ऊपर पहाड़ों की ताजी हवा, पक्षियों की कई प्रजातियां और मीनमुट्टी फॉल्स का शानदार नजारा देखने को मिलता है। (Photo Source: wayanadtourism/Website)
-
वायनाड के मशहूर टूरिस्ट प्लेसेस में से एक पूकोडे झील भी है। मीठे पानी वाली ये झील हरे-भरे जंगलों से घिरी हुई है। ये झील नीले कमल के फूल और कई पक्षियों की प्रजाति के लिए मशहूर है। इसके अलावा वायनाड में कुरुवा द्वीप भी घूमने जा सकते हैं जो काबिनी नदी के बीच में स्थित है। (Photo Source: wayanadtourism/Website)