
हाल ही में दिल्ली के मोती नगर इलाके में कुछ कांवड़ियों द्वारा एक कार को तोड़ने का वीडियो काफी वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई और वीडियोज और फोटोज शेयर किए जा रहे हैं, जिनके जरिए लोग कांवड़ियों की जमकर लानत-मलानत कर रहे हैं। कुछ कांवड़ियों की हरकतों की वजह से सोशल मीडिया का एक तबका सभी भोले-भक्तों की आलोचना कर रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कथित तौर पर शराब पीते हुए कुछ कांवड़ियों की फोटोज शेयर कर उनकी आलोचना की। वहीं, बुलंदशहर में कांवड़ियों की पुलिसवालों के साथ हुई झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ है। लोग वीडियोज भी शेयर कर कांवड़ियों की निंदा कर रहे हैं। आप भी देखिए वे तस्वीरें जिन्हें शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने कांवड़ियों पर निशाना साधा है। -
एक फेसबुक यूजर द्वारा डाली गई फोटो। इसमें कांवड़िए कथित तौर पर शराब पीते दिखाए गए हैं। (Source: facebook.com/mayank.dixit.125)
-
बुलंदशहर में कांवड़ियों का हुड़दंग (Source: ANI)
-
फेसबुक पर यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ है। इसे मालदा का बताया जा रहा है। (Source: facebook.com/shahnawaz.malik.908)
-
दिल्ली के मोती नगर में कांवड़कियों ने पलटी गाड़ी। (Source: facebook.com/vikas.kumar.988)

फेसबुक पर वायरल इन वीडियोज में कथित तौर पर शराब पीते हुए कांवड़िए। (Source: Facebook/Screen Shot) 
बाइक पर जाते कांवड़ियों के हाथ में डंडा। (Source: facebook.com/deependers) -
एक फेसबुक यूजर द्वारा डाली गई फोटो! (Source: facebook.com/niraj.singh.315080)

बेसबॉल का बैट लेकर चलता एक कांवड़ियां। (Source: facebook.com/deependers)