-

सर्च इंजन गूगल की तरह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी अपने कार्यालय के लिए जाना जाता है। फेसबुक के ऑफिस भी कार्यालय की तरह कम लगते हैं और उनके ऑफिस के इंटीरियर कर्मचारियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आइए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है फेसबुक का ऑफिस और आगे की स्लाइड्स में देखें मुंबई ऑफिस की तस्वीरें।
-
फेसबुक ने भारत में सबसे पहले हैदराबाद में ऑफिस खोला था, उसके बाद मुंबई और फिर गुड़गांव।
-
फेसबुक के मुंबई ऑफिस ओपन ऑफिस कल्चर को दिखाता है और इसेमं माइक्रो कैफेटेरिया और ब्रेकआउट जोन हैं।
-
फेसबुक का मेनलॉ पार्क ऑफिस दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस प्लान है।
-
फेसबुक के मेनलॉ पार्क ऑफिस की तरह यहां भी वर्क एरिया में कॉन्फ्रेंस रुम के अलावा एक भी दीवार नहीं है।
-
मेनलॉ पार्क ऑफिस दुनिया का ऐसा सबसे बड़ा ऑफिस है जहां सब ओपन में बैठते हैं। यहां तक फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी वहां ओपन में बैठते हैं।
-
ऑफिस का वातावरण बीन बैग, सॉफ्ट टॉयज और स्टीकर की वजह से कैजुअल लगता है।
-
फेसबुक के मुंबई ऑफिस का आर्किटेक्चर फंकी और मॉर्डन तरीके से बनाया गया है और दीवार पर कई हिंदी शब्दों के बोर्ड भी लगे हैं।
-
ऑफिस में हर तरह सफेद बोर्ड लगे हैं, जहां कर्मचारी अपने आइडिया लिख देता है।
-
इसी के साथ ही ऑफिस में आराम करने के लिए और माइंड फ्रैश करने के लिए कई तरीके हैं।