-
'वजह तुम हो' के बाद एक बार फिर जरीन खान का हॉट अंदाज अक्सर 2 में देखने को मिल रहा है। हालांकि वह अपने अभिनय से बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाती हैं लेकिन बोल्ड इमेज के जरिए सुर्खियों में जरुर रहती हैं। जी हां, एक बार फिर से जरीन अपनी हॉटनेस को लेकर जरीन चर्चा में हैं।
जरीन की यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म में जरीन खान हॉट और बोल्ड दिखने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं। -
इस फिल्म में उनके साथ अभिनव शुक्ला और गौतम रोड़े हैं। फिल्म बेहद इंटीमेट होते नजर आ रही हैं।
-
बता दें कि यह फिल्म इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की फिल्म ‘अक्सर’ का सीक्वल है।
-
डायरेक्टर अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हॉटनेस की भरमार है।
-
इसी तरह की इमेज लेकर जरीन 'वजह तुम हो में' में भी नजर आई थीं।
जरीन की अपकमिंग फिल्म अक्सर 2 की शूटिंग मॉरीशस की हसीं वादियों में हुई है। -
इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि गोरी चमड़ी वाली जरीन पर अब हॉट सीन ही फबते हैं। लिहाजा वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जरीन ने खुद भी ये कह दिया कि फिल्ममेकर्स को भी उन्हें ऐसे सीन्स शूट करवाना ठीक लगता है।
-
जरीन खान के बोल्ड सीन्स करने की वजह भी यही है कि अब तक उन्हें इसी तरह की स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिला है। यही वजह है कि बॉलीवुड में सक्रीय रहने के लिए जरीन ऐसे सीन शूट करने के लिए राजी हो जाती हैं।
-
हालांकि जरीन एक्शन सीन शूट करने की इच्छा भी रखती हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें कोई मौका मिलेगा तो वह अपनी फिल्मों में कुछ नया करेंगी। बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि जरीन की यह ख्वाहिश पूरी हो जाए।
दिलचस्प यह भी है कि फिल्म अक्सर 2 में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी हैं। -
लेकिन जो भी जरीन का लुक फिल्म में बेहद खूबसूरत दिख रहा है।