-

VTU Results 2016: विशवेश्वर्य टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी ने बीई (बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग) परीक्षा का आयोजन कर सभी सेमेस्टर के नतीजे भी घोषित कर दिए थे। अब यूनिवर्सिटी आज (28 सितंबर 2016) को परीक्षा नतीजों से नाखुश विद्यार्थियों के पुनर्मुल्यांकन के नतीजे भी घोषित कर सकती है। पुनर्मुल्यांकन की अर्जी देने वाले विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
VTU Results 2016: दरअसल यूनिवर्सिटी ने पहले जुलाई में इस परीक्षा का आयोजन किया था और उसके बाद नतीजे भी घोषित कर दिए थे। हालांकि कुछ विद्यार्थी अपने रिजल्ट से नाखुश थे तो उन्होंने पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेदन किया था। अब यूनिवर्सिटी इस पुनर्मुल्यांकन के नतीजे भी जारी करने जा रही है।
-
VTU Results 2016: हालांकि बताया जा रहा है कि आज तीसरे और चौथे सेमेस्टर के नतीजे जारी किए जाएंगे, जबकि पहले और दूसरे सेमेस्टर के नतीजे एक दो दिन बाद घोषित कर सकती है। साथ ही बताया जा रहा है कि ये नतीजे आज (28 सितंबर 2016) रात 9 बजे तक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।
-
VTU Results 2016: कैसे चैक करें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए विशवेश्वर्य टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक कर दें। उसके बाद अपने प्रवेश पत्र में देखकर मांगी गई सभी जानकारी भरें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-
VTU Results 2016: बता दें कि वीटीयू की स्थापना साल 1998 में की गई थी जो कि देश की बड़ी टैक्नोलोजिकल विश्वविद्यालयों में से एक है। इससे करीब 202 कॉलेज एफिलेटेड है और कई अन्य कॉलेज भी इससे जुड़ी हुई है। यूनिवर्सिटी 94 क्षेत्रों की पढ़ाई करवाती है।
-
VTU Results 2016: यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 10 क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम और 16 एक्सटेंशन सेंटर भी है।