-

रिलायंस जियो ने जनवरी से 50 रुपए प्रति जीबी के हिसाब डेटा देने की घोषणा की है, जिसके बाद से अधिकतर टेलिकॉम कंपनियां नई-नई स्कीम लॉन्च कर रही हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने भी सोमवार को नया 4जी इंटरनेट पैक लॉन्च किया था। यूजर्स का कहना है कि रिलांयस जियो की वजह से ही वोडाफोन को ऐसे पैक्स लॉन्च करने पड़ रहे हैं। (फोटो: ट्विटर)
-
कंपनी के ऑफर के अनुसार एक जीबी की कीमत पर 90 दिन के लिए 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। हालांकि इस पैक में कुछ शर्ते थीं। (फोटो: ट्विटर)
-
वोडाफोन के इस ऑफर की पहली शर्त यह थी कि यह सुविधा 4जी उपभोक्ताओं को ही मिलेगी और वह भी नया 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर। लोगों ने वोडाफोन की इस स्कीम का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया है। (फोटो: ट्विटर)
-
इसके अलावा इसमें एक पेच यह भी था कि अगर यूजर्स एक जीबी पैक को रात 12 से सुबह 6 बजे तक के लिए सब्सक्राइब करेंगे तभी उन्हें नौ जीबी नेट और मिलेगा। ट्विटर पर बुधवार को Desperate Vodafone ट्रेंड कर रहा था। (फोटो: ट्विटर)
-
वोडाफोन का नया ऑफर फिलहाल सिर्फ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। (फोटो: ट्विटर)
-
वर्तमान में वोडाफोन एक जीबी डाटा के लिए 250 रुपए चार्ज करता है। कंपनी ने यह दांव जियो से मुकाबले को खेला है। (फोटो: ट्विटर)