-
चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपना फ्लैगशिप डिवाइस Xplay 5 लॉन्च कर दिया है। चीन में हुए एक स्पेशल इवेंट में इस फोन को लॉन्च किया गया। चीन में यह आठ मार्च से बिकना शुरू होगा। हालांकि, दुनिया के दूसरे बाजारों में यह कब आएगा, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। (Source: Vivo)
-
इस फोन के दो वैरिएंट होंगे। एक में छह जीबी रैम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। दूसरे में 4जीबी रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैग 6 652 प्रोसेसर है। इसे छह जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन माना जा रहा है। (Source: Vivo)
-
कंपनी ने छह जीबी रैम वाले Vivo Xplay5 Ultimate Edition की कीमत CNY 4288 (करीब Rs 44308) रखी है। वहीं, 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत CNY 3698 (करीब 38215 रुपए) है। (Source: Vivo)
-
वीवो Xplay 5 में 5.43-inch का कर्व्ड QHD डिस्प्ले और 2560×1440 पिक्सल्स का रिजोल्यूशन है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा हुआ है। (Source: Vivo)
-
फोन में डुअल सिम कनेक्टिविटी है। यह एंड्रॉइड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 128 जीबी का नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। (Source: Vivo)
-
इसमें 16 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा है, जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश लगा हुआ है। फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है। फोन में 3600 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। यह शैंपेन गोल्ड और रोज गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है। (Source: Vivo)
-
हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी एलटीई, 3जी, वाईफाई, ब्ल्ूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी है। चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी स्लॉट है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.59mm जबकि वजन 167.8 ग्राम है। बॉडी मैगनीशियम एल्युमुनियम अलॉय की बनी हुई है। (Source: Vivo)