-

राकेश ओबेरॉय और उसकी पत्नी प्रियंका आल्वा ने अपने परिवार के साथ गणपति विसर्जन की तस्वीरें खिंचवाई हैं। हालांकि तस्वीरों में सभी लोग अच्छे परिधानों में नजर आ रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है विवेक की छोटी बेटी अमीया। मासूम सी अमीया हालांकि ज्यादातर शॉट्स में कैमरे की ओर नहीं देख रही है लेकिन उसकी क्यूटनेस को देखे बिना आप नहीं रह पाएंगे।
-
जीप में बैठकर सैर के लिए जाते विवेक ओबेरॉय और उनका परिवार। कार में आगे विवेक गणपति लेकर बैठे हुए हैं साथ में हैं उनके पापा और उनकी गोद में हैं विवान और अमीया।
-
फोटोग्राफर और बाकी लोगों को प्रसाद बांटता नन्हा विवान।
-
इस तस्वीर में विवेक अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।
-
अमीया का बड़ा भाई विवान शुरू में कैमरा के सामने आने से थोड़ा झिझक रहा है लेकिन फिर वह जब कैमरा के सामने आता है तो प्यारे शॉट देता है।
-
अमीया सफेद और गुलाबी लहंगा-चोली में नजर आ रही है। वह गोल्डन हाफ जैकेट पहने उसके पापा की गोद में है। इस शॉट में अमीया सीधी कैमरे में देख रही है।