-
अगर आप इंटरनेशनल यात्रा की योजना बना रहे हैं, लेकिन बजट की चिंता से परेशान हैं, तो हम आपको आज एक ऐसे आईलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीयों के लिए वीजा-फ्री है। इतना ही नहीं, यहां का हर हिस्सा ड्यूटी-फ्री होने के कारण यह जगह आपके लिए बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन भी हो सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
यानी यहां से खरीदी गई हर चीज पर बिल्कुल भी टैक्स नहीं लगता। चाहे वह कपड़े हो, परफ्यूम हो या फिर बैग और इलेक्ट्रॉनिक्स। इतना ही नहीं इस टापू पर पेट्रोल की कीमत 40 रुपए लीटर है। (Photo Source: naturallylangkawi.my)
-
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मलेशिया के एक खूबसूरत आईलैंड ‘लैंगकावी’ की। लंगकावी न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां का रहन-सहन और खर्च भी आपके बजट के अनुकूल है। (Photo Source: naturallylangkawi.my)
-
यहां पर रहना खाना भी अन्य जगहों के मुकाबले काफी सस्ता है। आप यहां 200 से 500 रुपये में एक अच्छी मील प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो आपको लोकल फूड्स जैसे नासी लेमक, मी गोरेंग और सी-फूड का स्वाद जरूर लें। (Photo Source: Pexels)
-
लैंगकावी जाने के लिए सबसे पहले आपको मलेशिया जाना होगा। यहां की राजधानी कुआलालंपुर से लैंगकावी की डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी। कुआलालंपुर से लैंगकावी केवल 1 घंटे की फ्लाइट की दूरी पर है। (Photo Source: Pexels)
-
लैंगकावी में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट है। यहां के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में पंताई सेनांग, पेंटाई तेंगाह, चेनांग बीच और तंजुंग रु शामिल हैं, जो अपने सफेद रेत और साफ नीले पानी के लिए मशहूर हैं। (Photo Source: Pexels)
-
इसके अलावा, लैंगकावी स्काई ब्रिज और स्काईकैब से आप यहां के पहाड़ों और जंगलों का शानदार नजारा देख सकते हैं। वहीं, यहां का 7 वेल वाटरफॉल और तेमुरंगु झरना प्राकृतिक सुकून का अनुभव कराते हैं। (Photo Source: naturallylangkawi.my)
-
अगर आप हाइकिंग और ट्रैकिंग पसंद करते हैं, तो लैंगकावी का सबसे ऊंचा पर्वत, गुनुंग राया, आपके लिए परफेक्ट है। यह पर्वत 881 मीटर ऊंचा है और घने वर्षावन से घिरा हुआ है। चोटी से पूरे द्वीप और फिरोजा अंडमान सागर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। (Photo Source: naturallylangkawi.my)
-
यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त किलिम जियोफॉरेस्ट पार्क लैंगकावी का सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल है। इस पार्क में आप नाव की सवारी करते हुए मैंग्रोव जंगल, चूना पत्थर की गुफाएं, और जंगली जानवरों को देख सकते हैं। इस आइलैंड को घूमने के लिए ज्यादा से ज्यादा 3-4 दिन लगेंगे। (Photo Source: naturallylangkawi.my)
(यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी मुद्राएं, जिनका आज भी हो रहा इस्तेमाल)
